राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
रामपुरा:जालौन नगर में आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार को पुलिस थाने परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने तजियादारो से चर्चा करते हुए 17 जुलाई और 18 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व शांति बनाने की अपील की। इस दौरान ताजियादारो ने मुहर्रम पर्व को लेकर मोहर्रम का रूट और पर्व पर आने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी। तजियादारो में ताजियों को दफनाने वाली जगह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिस जगह पर ताजियों को दफनाया जाता हैं वो जगह किसी व्यक्ति ने खरीद ली हैं। पिछले वर्ष लेखपाल दीपक वर्मा ने ताजिया दफनाने के लिए जिस जगह को चिन्हित कर नाप करके तजियादारो को ताजिया दफन करने के लिए कहा था। उस जगह पर भी नगर के लल्लूराम प्रजापति ने अपनी जगह बताकर दीवानी का मुकदमा दर्ज करा दिया हैं। जिस पर तजियादारो के सामने ताजिया दफनाने को लेकर समस्या उत्पन्न हुई हैं। जिस पर थाना प्रभारी ने एसडीएम को फोन लगाकर उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया हैं। जिस पर जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया गया हैं। वहीं नगर पंचायत की ओर से चेयरमैन प्रतिनिधि मगन वर्मा ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर चौक-चौराहों पर साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
17 और 18 तारीख को मोहर्रम पर नगर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर की मुस्लिम बस्ती से ताजियों का कारवां निकलेगा, जो दोपहर 2:00 बजे शुरु होकर रात 12:00 बजे तक बाजार में रहेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए।
*सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट ना करें।*
थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल ने शांति समिति की बैठक में लोगो से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें। ऐसा करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त मौके पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार पटेल, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक दिनेश यादव, मौलाना जरीफ हनफ़ी, इसरार, इशान, सलीम, नहीम, गिरजाशंकर सभासद, जहीर खान, सलमान खान, साबिर खान आदि सहित समस्त तजियादार मौजूद रहे।