44 डिग्री से नीचे नहीं हो रहा पारा, सूरज की तपिश में कैसे होगा 60+ मतदान

May 19, 2024 - 18:35
 0  58
44 डिग्री से नीचे नहीं हो रहा पारा, सूरज की तपिश में कैसे होगा 60+ मतदान
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, माधौगढ । मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए बराबर जागरुक और सचेत करने की कोशिश के बावजूद हीट वेव के चलते मतदान प्रतिशत 60+करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। पारा 44 डिग्री सेन्टीग्रेड से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त छाया का इंतजाम करना मुश्किल है। गर्मी इतनी अधिक है कि टेंट कोई राहत नहीं दे पा रहे हैं। जनपद में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है। इस बार लोकसभा चुनाव गर्मी में पांचवें चरण पर 20 मई आज होना है। उधर तापमान लगातार बढ़ने से गर्म लू के थपेड़े चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा 60 प्लस मतदान की मुहिम को झटका लग सकता है। हालांकि मतदाताओं को गर्मी से बचाने के तमाम उपाय किए गए हैं। इसके बाद भी लगता है हीट वेव के चलते मतदान के प्रति लोगों का उत्साह कम हो सकता है। इतना ही नहीं मतदान के दौरान बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं पर गर्मी का प्रभाव न पड़े, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow