पारा 44 पार, लू के थपेड़ों ने झुलसाया.............. दोपहर के वक्त बाजार में दिखा सन्नाटा, लोग बेहाल बैसाख गुजरने को, सूर्यदेव ने दिखाया अपना रौद्र रूप...........

May 19, 2024 - 16:53
 0  20
पारा 44 पार, लू के थपेड़ों ने झुलसाया.............. दोपहर के वक्त बाजार में दिखा सन्नाटा, लोग बेहाल बैसाख गुजरने को, सूर्यदेव ने दिखाया अपना रौद्र रूप...........
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, जालौन l रामपुरा l जेठ माह आने को है लेकिन सूर्यदेव के रौद्र रूप से गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ने को बेताब है। 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच लू के झुलसते थपेड़े इंसान की दिनचर्या में बाधा बने हैं। सुबह व शाम को छोड़ दे तो दोपहर के बक्त बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। इक्का- दुक्का निकलने वाले लोग गमछे से खुद को बचाने का असफल प्रयास करते नजर आते है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उत्तर-पश्चिम की तरफ से सात मील प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं इंसान को विचलित करने को काफी थी। दोपहर में बाहर में सन्नाटा छाया रहा। बिजली की खपत बढ़ जाने से उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज मिल पा रहा है ऐसे में पंखा व कूलर की रफ्तार मध्यम हो चली है। सूरज की गर्मी से तपती छतों से घरों का माहौल भी गर्म रहता है। गर्मी का असर सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में देखने को मिल रहा है भीषण गर्मी के चलते लोगों के प्यास से गले सुखने लगे है। ग्रामीण इलाकों में गर्मी में इंसान के साथ ही जानवर भी बेहाल दिखाई देते हैं। आमतौर सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशु भी तेज धूप के समय सड़कों पर नजर नहीं आते हैं। रविवार को भी तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी इसके अलावा तेज हवाएं व लू के थपेड़े आमजन को पोशान अवश्य करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow