द विजन लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, युवाओं को मिलेगी मदद.......।।

Jul 1, 2024 - 20:01
 0  14
द विजन लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, युवाओं को मिलेगी मदद.......।।
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, रामपुरा:नगर में सोमवार को द विजन में लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राजा रामपुरा कुंवर केशवेंद्र सिंह जूदेव ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। मौके पर किताबों सहित वाई फाई आदि की व्यवस्था देखकर कहा कि इसके खुलने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी। कहा कि सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा आज के समय में किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गया है। ऐसे में इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें काफी मदद मिलेगी।लाइब्रेरी के संचालक माधव नारायण ने बताया की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। इंटरनेट सुविधा होने से छात्र-छात्राएं आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकेंगे। टारगेट कंपटीशन क्लासेज के डायरेक्टर दीपू गौतम ने वहां मौजूद प्रतियोगी छात्रों के बात की और कहा कि पढ़ाई को लेकर छात्रों को कोई परेशानी हो तो वे बिना किसी संकोच के अवगत करा सकते हैं। इस मौके पर प्रतियोगी छात्रों के अलावा,राजा रामपुरा कुंवर केशवेंद्र सिंह,अमित पुरवार,निवर्तमान चेयरमैन शैलेंद्र सिंह,रमाकांत पाल,सुखवीर यादव,दीपू गौतम,सुदीप यादव, पीसीएम भदौरिया सहित करीब एक सैकड़ा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow