13 नहर के पुल की एक तरफ की पुल की दीवाल टूटी, पुल के पास है सिद्ध स्थान........... कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा विभागीय लोग कर रहे हैं नजर अंदाज,................

May 19, 2024 - 16:39
 0  25
13 नहर के पुल की एक तरफ की पुल की दीवाल टूटी, पुल के पास है सिद्ध स्थान........... कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा विभागीय लोग कर रहे हैं नजर अंदाज,................
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, जालौन l रामपुरा l विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत तेरह के पुल पर एक तरफ की रैलिंग पूरी तरह से टूट जाने के कारण पुल से गुजरने वाले वाहनों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। टीहर से ग्राम छौना की ओर जाने पर बीच मे पड़ने वाली नहर पर बने तेरह के पुल की एक तरफ की रैलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। लेकिन पुल से अवगत निरंतर जारी। पुल के समीप बने मशान बाबा के मंदिर पर दूर दूर से भक्तों का आना जाना लगा रहता हैं। पुल से गुजरने के लिए बनी सड़क पर तीखी मोड़ के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता हैं। रात के अंधेरे में अगर कोई राहगीर रैलिंग न होने के कारण पुल से नहर में गिर जाये तो उसका जीवित रहना मानो असंभव ही हैं। पुल की टूटी रैलिंग के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग से कहा गया। लेकिन विभाग के अधिकारी अपनी धुन में ही मगन हैं। वर्तमान में सर्दी के मौसम के चलते कोहरे में किसी भी वाहन चालक के साथ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। वही मशान बाबा मंदिर पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस स्थान पर रोजाना काफी भीड़ होती हैं। वर्तमान में नहर भी फुल गेज से बह रही हैं। विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। समय रहते इस पुल की रैलिंग को बनवाया जाये। जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सकें। लोक निर्माण विभाग के जेई पुष्पेन्द्र ने बताया कि जल्द ही वहाँ नये पुल के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। जिससे ग्रामीणों को होने वाली समस्या से निजाद मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow