भाकपा माले द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर संसद सदस्य से बर्खास्तगी की मांग की गई

Dec 21, 2024 - 19:28
Dec 22, 2024 - 07:24
 0  6
भाकपा माले द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर संसद सदस्य से बर्खास्तगी की मांग की गई

उरई(जालौन)। आज भाकपा माले के प्रांतीय आवाहन पर  21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक देश के संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के भारतीय इतिहास में संसद भवन के अंदर भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अभद्र तरीके से टिप्पणी करने से पूरे देश में जहां एक तरफ विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ जनपद जालौन के उरई बघौरा बुद्ध विहार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकरकी प्रतिमा के सामने कामरेड़ों द्वारा उनका अपमान करने वाले अमित शाह को संसद भवन से उनकी सदस्यता और उनकोबर्खास्त करो क्योंकि इन्होंने राष्ट्रीय धरोहर महामानव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है इसलिए इसको राष्ट्रद्रोह माना जाना चाहिए ऐसी मांग करते हुए कामरेड ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा पूरे देश में नफरत का माहौल फैला कर हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर पूरे देश को दंगे की आग में झोकना चाहती है वहीं दूसरी तरफ दलित मजदूर किसान नौजवान अल्पसंख्यक विरोधी मनुवाद की वकालत करने वाली भाजपा के शहंशाह बने तड़ीपार जो बाकायदा सजायाफ्ता रहे हैं जिनको बोलने की भी तहजीब नहीं है ऐसे गृहमंत्री के खिलाफ पिछले दौर में जस्टिस लोया की हत्या में भी पूरे देश की जनता ने सवाल बनाया था यह अभी जांच का विषय है अभी हाल में केंद्र वप्रदेश सरकार कटघरे में इसलिए खड़ी है क्योंकि संभल से लेकर सहारनपुर शब्बीरपुर तक इनकी कार्यवाहियां सबके सामने है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर नैतिकता के आधार पर हमें आपको सोचना और समझना है यह जो टिप्पणी है इसके पहले संविधान और लोकतंत्र पर जो खतरा है वह आज सबके सामने है जब इस तरीके के भाषण संसद भवन में देने वाला व्यक्ति और कोई नहीं वह गृहमंत्री है वह भी भारत का उसने अपने पद की गरमा को भी खत्म कर लिया है ऐसे में वह गृहमंत्री पद के काबिल भी नहीं है इनकी सदस्यता संसद की तुरंत खत्म करना चाहिए अब इस अपमान का यही जवाब हो सकता है जब तक सदस्यता ख़त्म ना हो तब तक देश में इसी टाइप के आंदोलन चलना चाहिए आगे भाकपा माले नेता कामरेड हरिशंकर इंजीनियर ने कहा कि देश में संविधान रचयिता पर इस प्रकार की बातचीत बहुत ही अशोभनीय है निदनीय ही नहीं है बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है ऐसे गृहमंत्री का तुरंत इस्तीफा हो जाना चाहिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सबके हैं वह संविधान के प्रति हमेशा सतर्क दृष्टिकोण रखते थे और कहते थे की यह सब मनुवादी राष्ट्र के नाम पर अन्ध राष्ट्रवाद फैलाएंगे और नफरत फैलाएंगे इसलिए संविधान बचाना जरूरी है संवैधानिक अधिकार जब तक लोगों को नहीं मिलते तब तक इसी तरीके की कारवाइयां होती रहेगी बाबा साहब के प्रति जगह-जगह मनुवादी उनकी मूर्तियां तोड़ देते हैं उनके साथ इस दौर में इस टाइप का असम्मानजनक बोलचाल बहुत ही गलत है ऐसे लोगों पर सीधा-सीधा राष्ट्रद्रोह बनता है पैसे क्यों बोला गया इसके पीछे ही सवर्ण सामंती मानसिकता मनुवादी मानसिकता झलकती है जब तक अमित शाह गलती नहीं मानेंगे और संसद सदस्यता से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी सदस्यता संसद में खत्म कर देना चाहिएतब तक आंदोलन जारी रहना चाहिए आज की विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड हरिशंकर कामरेड सुरेश कामरेड लखनलाल कामरेड प्रताप नसीम कुलदीप सिंह प्रताप बाबू रघुनंदन सिंह हरदास मलखान सिंह कामता प्रसाद करो रे प्रसाद लाखन सिंह भगवान दास जाटव माता प्रसाद चौधरी राम बिहारी बाबू प्रेम सिंह रामकली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow