भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन की टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता का करेगी प्रतिनिधित्व

Dec 22, 2024 - 07:21
 0  4
भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन की टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता का करेगी प्रतिनिधित्व
जालौन। भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन की टीम भारत को जानो की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में बुंदेलखंड प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर को इटावा में आयोजित होगी। भारत विकास परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पहले विद्यालय स्तर पर फिर शाखा स्तर पर कराया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। शाखा स्तर पर कनिष्ठ वर्ग की विजेता एमएल कांवेंट की टीम व वरिष्ठ वर्ग की विजेता जालौन बालिका इंटर कालेज की टीम ने प्रांत में प्रतिनिधित्व किया था। कनिष्ठ वर्ग में संस्कृति शुक्ला व सौम्या गुर्जर ने उत्कृष्ट बुंदेलखंड में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था। सचिव प्रेम कुमार गुप्ता कल्लू बजाज व कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 22 दिसंबर को पांचाल प्रांत के आतिथ्य में इटावा में भारत को जानो प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में कोंच शाखा की टीम व कनिष्ठ वर्ग में प्रमुख शाखा जालौन की टीम बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्षेत्रीय स्तर पर विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow