जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समाज कल्याण, दिव्यांग,बांट माप, एवं पूर्ति विभाग की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Dec 4, 2024 - 08:51
 0  9
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समाज कल्याण, दिव्यांग,बांट माप, एवं पूर्ति विभाग की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में चकबन्दी, समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, बांट-माप विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न की गयी। इसी क्रम में सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें कार्यक्रम चकबन्दी, समाज कल्याण, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, बांट-माप विभाग तथा जिला पूर्ति विभाग से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में चकबन्दी/बन्दोबस्त विभाग के एस0ओ0सी0 श्री विशेश्वर सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग से श्रीमती किरन पाल, जिला पूर्ति विभाग से श्री अजीत यादव, एवं बांट-माप विभाग से श्री गौरव कुमार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar