सचिवों के साथ साप्ताहिक बैठक लेते खंड विकास अधिकारी : प्रशांत कुमार यादव
रामपुरा(जालौन) l खंड विकास अधिकारी ने आज सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर सचिव व तकनीकी सहायक को निर्देश दिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है उन्मूलन गरीबी मुक्त अभियान का सर्वे किया जाए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी और तीसरी किस्त एवं मनरेगा द्वारा 90 दिन मजदूरी पर विचार विमर्श कर समीक्षा की गई खंड विकास अधिकारी ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है गौशाला में हरा चारा की व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए तथा रात में कैटेकर को गौशाला में रोकने की व्यवस्था की जाए गौशाला में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रहना चाहिए अगर सीसीटीवी कैमरे खराब पाए जाते हैं या बंद रहते हैं तो प्रशासनिक कार्रवाई सचिव पर की जाएगी जिस गौशाला 50 से कम गाय है तो उन्हें दूसरे गौशाला में पहुंचाया जाए जैसे अभी जमरेही सानी की गाय को गोरा चिरैया में पहुंचाया जा रहा है और विलवा की गाय को बहराइ भेजा जा रहा हैं खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया है हर ग्राम पंचायत में सफाई की व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए जिससे मच्छर आदि पैदा ना हो सके बीमारी से बचा जा सके । मनरेगा से चल रही कारों में तेजी लाएं आज की इस बैठक में खंड विकास अधिकारी आधिकारी प्रशांत कुमार यादव एडीओ पंचायत भारत सिंह,सचिवों में राममोहन, रामबरन सिंह मुकेश कुमार सविता, रत्नेश कुमार संजीव कुमार जोशी केशव कांत त्रिपाठी, सुरेश कुमार निषाद तकनीकी सहायकों में जलील बख्श सिद्दीकी शरद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे l
What's Your Reaction?