सहकारी समिति किसानों के खाते होने के बाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही खाद

Oct 28, 2024 - 20:23
 0  16
सहकारी समिति किसानों के खाते होने के बाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही खाद
जालौन(उरई)।किसान खेतों की तैयारी करने के बाद फसल की बुआई के काम में लगे हुए हैं।फसल की बुआई के समय किसानों को डी ए पी खाद की आवश्यकता है किन्तु साधन सहकारी समिति किसानों के खाते होने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। साघन सहकारी समिति पहाड़पुरा से आधा दर्जन गांव संबद्ध हैं। ग्राम लौना, छोलापुर, माड़री, खजुरी, अकोढ़ी दुबे तथा पहाड़पुरा के किसानों के खाते है। किसान यहां से समय समय पर खाद लेते हैं। खेतों की तैयारी करने के बाद रबी की फसलों की बुआई चल रही है। फसल की बुआई के समय किसानों को डी ए पी खाद की आवश्यकता पड़ रही है।साधन सहकारी समिति पहाड़पुरा में खाद न होने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है तथा महंगे दामों पर बाजार से खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों गोविंद पाल, प्रकाश पाठक, धीरेन्द्र मिश्रा, शिवपाल, राजेश, मोहित, रामशंकर, राजेन्द्र, रामलला, देवेन्द्र प्रजापति कहते हैं कि खेतों की तैयारी के बाद मटर, चना गेहूं, सरसों, अलसी की बुआई चल रही है। इस समय किसानों को डी ए पी खाद की आवश्यकता है। एक सप्ताह से पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति में खाद नहीं थी। एक सप्ताह से खाद न होने के कारण हम किसान परेशान हैं। एक सप्ताह से ज्यादा समय से खाद न होने के कारण हम किसानों को महंगे दाम पर खाद बाजार से खरीदनी पड़ रही है तथा इसके लिए वाहन की व्यवस्था कर बाजार जाना पड़ता है जिससे पैसा व समय दोनों बर्बाद हो रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से साधन सहकारी समिति पहाड़पुरा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की है।किसानों का आरोप है कि समिति से खाद बंट नहीं रही है हम लोगों प्रतिदिन घंटों इंतजार करते हैं तथा पता करते रहते हैं। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है इसके बाद भी सचिव 7 ट्रक खाद वितरण की बात कर रहे हैं । सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि समिति से अभी तक यूरिया, डी एम पी व नैनों की 7 ट्रक खाद का वितरण किया जा चुका है। फोटो परिचय समिति के बाहर खाद के इंतजार करते किसान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow