*सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में बुढ़वा मंगल पर्व पर दर्शन हेतु व मेला में उमड़ी हजारों श्रृद्धालु भक्ति गणों की भीड़, जिला व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त*

Sep 17, 2024 - 19:07
 0  7
*सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में बुढ़वा मंगल पर्व पर दर्शन हेतु व मेला में उमड़ी हजारों श्रृद्धालु भक्ति गणों की भीड़, जिला व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त*
**राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया** उरई(जालौन)। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध राम दास महामण्डलेश्वर की देखरेख में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल पर्व पर 9 दिवसीय विशाल मेला का आयोजन किया गया। इसी तरह आज बुढ़वा मंगल पर्व पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जय मातेश्वरी समिति उरई के तत्वावधान में घटिया वाले मंदिर परिसर में अखिल भारतीय स्तर पर दो दिवसीय दंगल का विधिवत पूजन के साथ समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार अवस्थी उर्फ टिन्नी महाराज की देखरेख में उदघाटन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार के दिशा निर्देशन में सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में नगर क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र पाण्डेय व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पाण्डेय व शहर कोतवाल अजय बृहृम तिवारी व बस स्टैंड चौकी प्रभारी रिंकू चौधरी, जेल चौकी प्रभारी सोबरन सिंह, महिला दरोगा व सिपाही व जनपद की पुलिस एवं पीएसी बल की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में बुढ़वा मंगल पर्व पर भव्य सजावट, फूल बंगला, सीसीटीवी कैमरे, टीवी भी महिलाओं के साथ उनके मंगल सूत्र, मोबाइल,पर्स आदि चोरों से बचाव हेतु लगवाये गये । फिर भी कुछ महिलाओं की जंजीर व मंगल सूत्र, मोबाइल चुराने का प्रयास करते रहे। कुछ महिलाओं के पैरों की पायलें अन्दर टूट कर गिरने से गोरा पाया इलाउंस सेंटर पर इलाउंस कराया गया। बुढ़वा मंगल पर्व पर सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में आयोजित मेला 25 सितंबर तक चलेगा। मेले में आसमानी झूला,नाव झूला,द्रेन झूला, बच्चों के मनोरंजन के मिक्की माउस झूला व छोटे-छोटे झूले लगे हुए हैं। महिलाओं के साथ सज्जा के सामान एवं उनके घरेलू सामान की भी दुकानें लगीं हुईं हैं। बुढ़वा मंगल पर्व पर हजारों श्रृद्धालु भक्ति गणों ने मन्दिर आकर सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर में स्थापित सिद्ध मूर्ति दक्षिण मुखी एवं पूर्व मुखी हनुमान जी की विशाल मूर्ति एवं राम-सीता,लक्ष्मण जी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया। मेले में हजारों श्रृद्धालु भक्ति गणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर की व्यवस्था में राजेश चतुर्वेदी एडवोकेट,अशोक दुबे उकासा वाले,वार्ड नंबर 28 के सभासद आकाश त्रिवेदी, गोपाल जी मिश्रा,गौरव तिवारी,उदय त्रिवेदी,तन्नू मिश्रा,अमन त्रिवेदी,ऋषभ त्रिवेदी,प्रभात त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी, रूप नारायण बुधौलिया,गुल्ले दीक्षित, ठड़ेश्वरी मंदिर सेवा समिति व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग रहा। नगर पालिका उरई एवं विद्युत विभाग का भी भरपूर सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow