मुहाना के जंगल मे लगी आग आग फैलते ही मचा हड़कंप। ग्रामीणों की मदद से दमकल की गाड़ियां लगीं आग बुझाने मे

Feb 8, 2024 - 18:43
 0  15
मुहाना के जंगल मे लगी आग आग फैलते ही मचा हड़कंप। ग्रामीणों की मदद से दमकल की गाड़ियां लगीं आग बुझाने मे
राकेश कुमार उरई जालौन तहसील क्षेत्र के मुहाना गांव के पास स्थित जंगल से आग लग गई, आग धीरे धीरे जंगल में फैलने लगी। आग की लपटे और धुआं उठते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला मगर बढ़ती लपटे देख वन विभाग के साथ दमकल कर्मियों को सूचना दी, जो आग पर काबू पाने में जुटे है, यह आग मुहाना के जंगल में लगभग ड एक किलो मीटर के दायरे में फैली हुई है। पूरा मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना के जंगल का है। जहां दोपहर के वक्त अचानक जंगल में आग लग गई, इस आग पर ग्रामीणों ने काबू करने का प्रयास किया, लेकिन लपटें कम होने की जगह और तेज होती चली गई, इससे इलाके में हड़कंप मच गया, इसके बाद ग्रामीणों ने डकोर कोतवाली पहुंची को सूचना दी, पुलिस ने वन विभाग और दमकल कर्मियों को घटना के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद वन विभाग की टीम तो मुहाना पहुंच गई, लेकिन रास्ता ठीन न होने के कारण दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिससे एक गाड़ी पहुंच सकी और आग को बुझाने में जुटी है, धुआं और लपटों को देख ग्रामीणों के चेहरों पर भी खौफ नजर आ रहा बता दे कि यह आग करीब एक से डेढ़ किमी. के दायरे में फैली हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी तरह जंगल में आग लगती हैं। डकोर इंस्पेक्टर राजेश पाल सिंह का कहना है दमकल की ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां को जल्द पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल जान माल का कोई नुकसान नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar