निःशुल्क नेत्र शिविर 70 मरीजों लठा किया गया उपचार,10 मरीजों का होगा ऑपरेशन*

May 23, 2024 - 11:02
 0  28
निःशुल्क नेत्र शिविर 70 मरीजों लठा किया गया उपचार,10 मरीजों का होगा ऑपरेशन*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,, उरई(जालौन)- नगर के पटेल नगर स्थित एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में एक निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा 70 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। नगर के समाजसेवी युवाचार्य सुरेश गुप्ता के द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के चिकित्सको द्वारा एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील में शिविर में आयोजित हुआ जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सक प्रदीप कुमार एवं राम प्रताप की टीम के सदस्यों द्वारा नगर के 70 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवा देकर उनका उपचार किया आंखों में मोतियाबिंद एवं कम दिखने बाले 10 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनका ऑपरेशन चित्रकूट में किया जाएगा जिनके लिए रहने खाने एवं भेजे जाने के लिए निःशुल्क ब्यबस्था की गई है जल्द 10 मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा इस दौरान राहुल गुप्ता अमित ब्यास रश्मि अग्रबाल सहित आदि लोग मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow