जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निश्पक् संपन्न कराने हेतु समीक्षा बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया गया जोर*

Mar 31, 2024 - 19:50
 0  462
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण,निश्पक् संपन्न कराने हेतु समीक्षा बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया गया जोर*
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा कर स्वीप जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग टीम गांव, मुहल्ला व शहर आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत चलाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ लेवल पर बनाए गए जागरूकता ग्रुपों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नव विवाहित बहू को पंजीकृत किया जाए साथ ही इस जनपद से अन्य जनपद में विवाह होकर गई है उनका नाम काटने का कार्य बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि वृद्ध, युवा व महिला मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेंगे, जिससे जनपद में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow