दलहन व तिलहन की क्रय केंद्र पर अधिकारियों को खरीदारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे

Mar 31, 2024 - 19:55
 0  33
दलहन व तिलहन की क्रय केंद्र पर अधिकारियों को खरीदारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई(जालौन)।जिलाधिकारी ने 2 अप्रैल से दलहन व तिलहन के क्रय किये जाने हेतु पीसीफ, पीसीयू व नैफैट को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 2 अप्रैल से दलहन व तिलहन की खरीदारी शुरू होगी, इसके लिए जनपद में पांच क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, पीसीफ के उरई कालपी मंडी, पीसीयू के दो केंद्र उरई मंडी व नैफैट के एक केंद्र जालौन मंडी में बनाए गए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रय केन्द्रों पर चना 5440 रुपए, मसूर 6425 रुपए व सरसों 5650 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित हैं। किसानों को इन फसलों का उचित मूल्य दिलाने हेतु उन्हें क्रय केंद्र पर बेचने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि अभी से ही किसानों से संपर्क कर प्रोत्साहित करें जिससे किसानों को उचित मुनाफा मिल सके। उन्होंने कहा कि 02 अप्रैल को समस्त क्रय केन्द्रों का स्वंय के द्वारा व आदि अधिकारियों द्वारा उद्धघाटन संबंधित क्रय केंद्र द्वारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित्र है कि बिचौलिया सक्रिय न होने पाए, किसानों की फसल सीधे ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी व केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय आदि सहित केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow