गैस राहत के शाकिर अली अस्पताल में डॉक्टर कर्मचारियों और समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण..........
स्नेहलता रायपुरिया,राकेश कुमार, मध्य प्रदेश(भोपाल) ! एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज शाकिर अली अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया l वृक्षारोपण में सीएमओ एस आर राजपूत अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर वर्षा, डॉ ललित श्रीवास्तव, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अजीज मोहम्मद खान, भगवती ठाकुर, मोहन सिंह मंडलोई, सावित्री करण संध्या श्रीवास्तव, आरती, पंकज, दिलीप शर्मा, अजीम खान, राम शंकर रायपुरिया, विक्की महावर, अंबिका प्रसाद खरे, नितिन, ओवैस भाई आदि ने वृक्षारोपण किया l इस अवसर पर कई वर्षों से अस्पतालों में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने के लिए मोहन सिंह,, दिलीप शर्मा, भगवती ठाकुर, उमेश भाई, आरती, पंकज, संध्या श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया l
What's Your Reaction?