आईएम के बैनर तले डॉक्टरों नें कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के और रेप के विरोध में गांधी चबूतरा में धरना देकर प्राइवेट डॉक्टर कार्य का किया बहिष्कार आरोपी को कड़ी से कड़ा सजा देने की मांग की ll

Aug 18, 2024 - 07:30
 0  297
आईएम के बैनर तले डॉक्टरों नें कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के और रेप के विरोध में गांधी चबूतरा में धरना देकर प्राइवेट डॉक्टर कार्य का किया बहिष्कार आरोपी को कड़ी से कड़ा सजा देने की मांग की ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,, उरई, जालौन। उरई।इंडियन मेडिकल संगठन के देशव्यापी सेवाओं से निलंबन के फैसले का समर्थन करते हुए। गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरा पर प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर एकत्रित हुए। जिसमें उन्होंने बीती 9 अगस्त की सुबह कोलकाता में आईजी क छतर मेडिकल कॉलेज में एक स्नाकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया। और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना ही घटिया मानसिकता व पंचायत और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताई जा रही है। इसको लेकर सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में सेवा रत डॉक्टर नर्सो और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की जरूरत के प्रति सरकार की उदासीनता और आवेदनशीलता के कारण ऐसी घटनाओं को बल मिल रहा है। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंट संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है और मांग करता है की कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को लागू किया जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए तथा सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों नर्सों और अन्य कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी। जिससे कि अग्रिम ऐसी कोई घटना घटित ना हो। इस मामले के विरोध में स्वास्थ्य देखभाल में काम करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को कठोर सजा की सरकार से मांग के लिए अखिल भारतीय स्तर पर शनिवार की दो दोपहर तकरीबन 1:00 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी सेवाओं के निलंबन के फैसले का समर्थन करते हुए डॉक्टरों ने इकाई के सचिव रतनदीप मिश्रा व प्रांतीय सचिव प्रताप यादव को संबोधित ज्ञापन इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ आरपी सिंह और सचिव डॉ बलराम को दिया गया। इस दौरान गांधी चबूतरे पर फिर 2 मिनट मौन धारण कर उसकी आत्मा के लिए प्रार्थना की गई। वहीं गांधी चबूतरे पर प्रशिक्षु डॉक्टर की तस्वीर रखकर उसपर फूल माला अर्पित कर उसको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर पी सिंह और सचिव डॉ. बलराम, डॉ.देवेंद्र कुमार, डॉ. पीसी पुरोहित, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. के के गुप्ता, डा. रुचि गुप्ता, डॉ. मनोज दिबोलिया, डॉ. जितेंद्र मिश्रा, डॉ प्रशांत निरंजन, डॉ रमेश चन्द्रा, डॉ रेनू चन्द्रा, डॉ एके अग्रवाल, डॉ. संजीव प्रभाकर, डॉ. श्रीकांत तिवारी, डॉ. संजीव गुप्ता डॉक्टर संजीव अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर गांधी चबूतरा पर संगठन के प्रांतीय सचिव प्रताप यादव, अध्यक्ष रोहित तिवारी, सचिव रतनदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिव सिंह कटियार, शहर सचिव पंकज गुप्ता, उप सचिव कमलेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष दीपांशु पालीवाल, सदस्य राम गोपाल गुप्ता, सचिव अतुल कुमार, सदस्य पारस गुप्ता, सदस्य रवि वर्मा, सदस्य सुभाष कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह सहित शहर सभी डॉक्टरों ने ईश्वर से प्रार्थना कर मृत्यु डॉ की आत्मा की शांति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान धरना प्रशासन में आई एम ए के सचिव डॉक्टर बलराम, डॉ. अवनीश बनोधा, डॉ. डॉ रितिका अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉक्टर रवि अग्रवाल, डॉ प्रियंका. डॉ ताहिर खान, डॉक्टर अमित गुप्ता, समेत लगभग दो दर्जन एमआर, इस धरने में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow