जालौन - रिपोर्ट बबलू सेंगर लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र भिटारा विकासखंड जालौन में टेबलेट वितरण एवं आईसीटी लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री राजेश पांडे द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री रविंद्र सिंह द्वितीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश।जिला सूचना अधिकारी जालौन श्री पंकज तिवारी। नायब तहसीलदार जालौन श्री मुकेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जालौन सुश्री शैलजा व्यास जिला समन्वयक श्री विश्वनाथ दुबे सहित विकासखंड जालौन की एआरपी टीम से श्री अमित गुप्ता कृष्ण कुमार प्रदीप अग्रवाल वेदप्रकाश एवम संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर एवं दीप प्रजज्वलन किया उसके पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापक को टेबलेट वितरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निपुण विद्यालय बनाने पर जोर देते प्राप्त टैबलेट का सदुपयोग करते हुए शिक्षकों सेअपडेट रहने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष प्रयास का आवाहन किया। डाइट प्रचार्य श्री रविंद्र सिंह द्वितीय द्वारा शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आवाहन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आईसीटी लैब के उपयोग से छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं प्राप्त टैबलेट के द्वारा शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा टैबलेट को डिजिटल टूल्स की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया गया ।अंत में सभी सम्मानित अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जालौन द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आलोक खरे द्वारा किया गया।