आवास विकास परिसर के पार्क में लग रहे ट्यूबवैल का कालोनी वासियों ने किया विरोध ,

Dec 21, 2023 - 21:58
 0  6
जालौन रिपोर्ट बबलू सेंगर आवास विकास कालोनी परिसर में बने पार्क में नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। पार्क में ट्यूबवेल लगाने को लेकर कालोनी के निवासियों ने विरोध जताया और समस्या के संबंध में ईओ को भी अवगत कराया है। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की पेयजल आपूर्ति को सुदृढ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नगर में ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। शासन की स्वीकृति के बाद आवास विकास कालोनी परिसर में दो ट्यूबवेल लगाने की योजना है। योजना के तहत कालोनी परिसर में बने पार्क में ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। पार्क में ट्यूबवेल लगाने की जानकारी होने पर पार्क के आसपास के बाशिंदों ने नाराजगी जताई और इसका विरोध शुरू कर दिया। कालोनी के बाशिंदे डॉ. अनिल सिंह, अखिलेश लाक्षाकार, रामशरण सेंगर, साधना सिंह, नाज बानो, प्रशांत द्विवेदी, विक्की द्विवेदी, रियाज आदि ने ईओ सीमा तोमर से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पार्क के नाम पर उनसे 10 प्रतिशत चार्ज लगा है। ट्यूबवेल बनने के कारण पार्क के आकार पर खराब प्रभाव पड़ेगा। पार्क में निर्माण होने से खेल गतिविधियों के बनाए गए पार्क का स्वरूप खराब हो सकता है। कालोनी के बाशिंदों की शिकायत को ईओ ने सुना और कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप काम हो रहा है। पार्क के स्वरूप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और उनकी समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow