साइबर थाना के टीम ने ऑनलाइन ठगी गई लाखों की रकम कराई वापस

Jul 2, 2024 - 20:05
 0  60
साइबर थाना के टीम ने ऑनलाइन ठगी गई लाखों की रकम कराई वापस
उरई, जालौन। तमाम जागरूकता अभियान के बाद भी जनपद में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा जनपद में आए दिन ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा इतना जागरुक करने के बाद भी लोग ठगो के हाथों शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों तेजस्वी से 1, 35,000 रूपए, प्रदीप से 35000 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी। इन दोनों पीड़ितों ने पुलिस ऑफिस जाकर एसपी से शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल टीम को लगाया था। जिसमें साइबर सेल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों से ठगे गए करीब एक लाख 70 हजार रुपये की रकम वापस उनके खातों में ट्रांसफर कर दी। अपनी ठगी गई रकम वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने एसपी व टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशेष टीम का भी सहयोग रहा है। जिसमें अतिरिक्त सहायक प्रकाश कश्यप एजीएम एसबीआई, प्रवीण रावल नोडल ऑफिसर एनपीसीआई, प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह,हे0कां0 वीर विक्रम सिंह,आरक्षी अरियन्त दुबे, आरक्षी रविरंजन सिंह,आरक्षी विवेक यादव,योगेश,महिला आरक्षी कुन्ती गौतम, मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar