*
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,
कुठौन्द-जालौन : 18 अगस्त 2024- जय मां कोल्ड स्टोरेज के सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन धराना कुठौंद में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन के बाद उपस्थित समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने कहा कि बड़े भाई अशोक कुमार राठौर ने शिक्षा, राजनीति के साथ-साथ व्यापार में भी समाज में विश्वास जो विश्वास दर्ज कराया है यह उनके ग्रुप का ईमानदारी से परिश्रम का परिणाम है।
सीएनजी स्टेशन के डायरेक्टर अशोक कुमार राठौर एवं धर्मेन्द्र सिंह जादौन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करते हुए उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि हमारे काम में सदैव से पारदर्शिता रही है जो हमेशा जारी रहेगी।
प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास उपस्थित रहे तथा कहा कि वर्तमान में आवश्यकता की पूर्ति इस सीएनजी स्टेशन के माध्यम से होगी इसके लिए प्रयास कर सेवा करने के लिए डायरेक्टर्स सहित पूरी अडानी सीएनजी टीम को बधाई देता हूं।
उद्घाटन के इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रामू द्विवेदी, जिला महामंत्री विवेक कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा नेता नवाब सिंह जादौन मण्डल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता, माटी कला बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र प्रजापति, एस आर इण्टर कॉलेज उरई के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी, एस आर पब्लिक स्कूल उरई की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला शिक्षक स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। वरिष्ठ व्यापारियों एवं क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिकों में आशीष अग्रवाल, देवेंद्र राठौर, डा. गजेन्द्र सिंह सेंगर, शीलू, संजीव, सुरजीत, रमेश, माता प्रसाद, अजब सिंह राजेश, काशी, पटवारी, बीरू राठौर, राजू मिश्रा, सुनील राजावत, महेंद्र फौजी, नरेन्द्र सिंह भदौरिया कुठौन्द, अरविन्द गुप्ता, प्रधानाचार्य जयदेव नगाइच, जगदीश शुक्ला, प्रमोद प्रधान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सीएनजी पम्प के प्रेसर एवं सर्विस से वाहन वाले स्वामियों में हर्षोल्लास का माहौल रहा।
इस कार्यक्रम में अमन, कपिल जादौन एवं अजय राठौर ने अपनी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।