जालौन ! 24 गांवों की मुश्किलें होंगी खत्म, बनेगा एट-कोटरा मार्ग

Feb 16, 2024 - 11:27
 0  38
जालौन ! 24 गांवों की मुश्किलें होंगी खत्म, बनेगा एट-कोटरा मार्ग
"सम्पादक सतेन्द्र सिंह राजावत"उरई ! एट-कोटरा मार्ग की उखड़ी 14 किलोमीटर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग 34 करोड़ रुपये से मरम्मत कराएगा। सड़क बनने से मऊरानीपुर व गुरसराएं क्षेत्र के 24 गांवों का सफर आसान हो जाएगा। अभी तक यहां के लोग 15 किलोमीटर का चक्कर लगाने से बच जाएंगे। इसी महीने टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है, निर्माण शुरू होते ही चार महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन दो हजार के करीब वाहन गुजरते हैं, जिसमें भारी वाहनों की संख्या अधिक है। पांच साल से यह सड़क खराब थी। कई बार इस सड़क में गड्ढे भरने का काम किया गया, लेकिन स्थाई समाधान नहीं बन सका। विभाग ने ओवरलोड व अधिक वाहनों के आवागमन से पैचिंग दोबारा उखड़ गई। इसे दोबारा सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। दो दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ उरई से गुरसराएं जाने के लिए लोग करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। वहीं इस सड़क के बनने से यह रास्ता करीब 56 किलोमीटर रह जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से कुरकुरू, बिनौरा, खदानी, खुर्द ऐधा, बरसार, सैदनगर, कोटरा कमटा, सिकरी, देवरी, प्रतापपुरा, गोकुल, पारा, बेहतर, डुडी, कुडरी,धनौरा, एरोरा आदि गांवों के रहने वाले लोगों को सुगम रास्ते का लाभ मिलेगा। सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से बजट मिलते ही इस मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow