राकेश। कुमार
उरई। जालौन विगत वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में जालौन पुलिस अपराधियों पर काल बनकर टूटी इस वर्ष पिछले वर्ष हुई 6 मुठभेड़ की तुलना में 55 मुठभेड़ हुई जिम 43 अपराधियों घायल हुए दो अपराधियों की मौत भी हो गई हालांकि एक सिपाही इस वर्ष उरई में वीरगति को प्राप्त हुआ कई बदमाशों ने तो पुलिस के दर से न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया वर्ष 2023 में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसओजी टीम के साथ ही थाना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की यही कारण रहा है कि 43 अपराधी पुलिस बल का सामना करते हुए घायल हुए हालांकि इस दौरान उरई में तैनात आरक्षी भेद जीत की हत्या का मामला काफी सुर्खियों में रहा लेकिन अपराधी ज्यादा दिन बच नहीं पाए और पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को मार गिराया
सर्व लाइंस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई थाना आटा पुलिस की संयुक्त टॉप द्वारा 10 में को हुई कांस्टेबल भेद जीत की हत्या के मामले में शामिल एक लाख के नामी दोनों अभियुक्ति गण उमेश पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम। राहिया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन व रमेश पुत्र अवंती निवासी ग्राम सरसोंखी को मार गिराया इस दौरान उनसे अवैध हथियार कारतूस बरामद किए गए
इससे पहले 17 फरवरी को पुलिस ने 50000 के इनामी अपराधी भूरी जाटव उर्फ अजय उर्फ श्री कृष्ण जाटव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम नगला थाना वैदपुरा से मुठभेड़ हुई इसमें इस अपराधी के पैर में गोली लगी उसे एक मारुति ईको अवैध शस्त्र बरामद किए गए
4 अप्रैल को एस ओ जी सर्व लाइंस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा ₹50000 के अंतर्राष्ट्रीय इनामी अपराधी सुभाष गुर्जर उर्फ राटी पुत्र माया राम गुर्जर निवासी प्रगति विहार थाना गले का मंदिर जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश से हुई मुठभेड़ के दौरान हाथ एवं पर में गोली लगने से अपराधी घायल मौके से लूटी गई मोटरसाइकिल वह लूटा हुआ मोबाइल अवैध शस्त्र आदि बरामद किए गए
26 अगस्त को थाना डकोर जनपद जालौन पुलिस एवं एस ओ जी यूनिट एवं संयुक्त कानपुर की टीम₹50000 का इनामी शातिर अभियुक्त नरेंद्र निषाद पुत्र राम प्रसाद उर्फ पहलवान निवासी भोना पुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर को पड़कर कानूनी कार्रवाई की गई