नीतेश कुमार संवाददाता,
उरई,जालौन । विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में गुरुवार की शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिनमे सेवानिवृत होमगार्ड जवान बृजराज सिंह डकोर व सुरेंद्र सिंह कंपनी महेवा
के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। जिला होमगार्ड कमांडेंट बृज राज सिंह ने दो कर्मियों को गीता की किताब, माला, अंगवस्त्र और कपड़े भेंट किये,मिठाई खिलाकर उनके किए हुए कार्यों की सराहना की। जिला होमगार्ड कमांडेंट बृजराज सिंह ने विदाई समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि जो होमगार्ड जवान सेवानिवृत्त हो रहे उनकी यादगार को हमेशा याद किया तथा एक-दूसरे का सम्मान करे । आज विभाग के जवान सेवा को पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि विभाग की पहचान होमगार्ड जवानों की ही बजह से होती है। अपने जज्बे को बनाये रखते हुए विभाग की लगन के साथ सेवा की है। यह सामूहिक मेहनत का फल है। इंसान को सीख बदल देती है तथा अच्छे दायित्वों के साथ इंसान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बेहतर तरीक़े से कार्य करे जिससे समाज में अच्छा संदेश जा सके। इस अवसर पर बीओ दिनेश सचान, बीओ धर्मेन्द्र अवस्थी, परवेज बाबू, चंद्रशेखर कंपनी कमांडर नगर उरई, महेश कंपनी कमांडर डकोर, होमगार्ड जवानों में प्रमुख रूप से आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप, धर्मेंद्र कुमार पीसी, कंचन सिंह पीसी डकोर, राजेश कुमार होमगार्ड, हरदयाल, बृजमोहन, भागीरथ, शिवशंकर, राजेश कुमार, रामदत्त तिवारी, मथुरा प्रसाद, अमर सिंह, होमगार्ड रामानंद पाल, होमगार्ड जेपी सिंह सहित दर्जनों होमगार्ड जवान विदाई समारोह के मौके पर मौजूद रहे।