शादी समारोह में गये हुये युवक के ऊपर जानलेवा हमला*

Dec 17, 2023 - 19:36
Dec 17, 2023 - 19:49
 0  37
शादी समारोह में गये हुये युवक के ऊपर जानलेवा हमला*

राकेश कुमार 

कुठौंद जालौन !मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है आपको बताते चलें जालौन कोतवाली क्षेत्र दाऊजी गार्डन का मामला बबलू पुत्र मेवालाल निवासी ऊमरी अपने बहन के यहां शादी में गया हुआ था खटीकन मोहल्ला निवासी अमन पुत्र जगराम, आकाश पुत्र जगराम प्रहलाद पुत्र सेवक राजदीप पुत्र मोहन उनके साथियो ने जान से मारने की नीयत से किया हमला घायल अवस्था में देख चारो लोग फरार हो गए शादी समारोह में आए हुए बबलू के जीजा आशाराम नें अपने गाड़ी से सरकारी अस्पताल भेजा इलाज करा कर प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोतवाली प्रभारी जालौन विमलेश कुमार को पूरा वाकया बताया तो कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुये मुकदमा लिखकर अभिययुक्तो तलाश में दबिश दी!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar