दीपावली त्योहार को लेकर साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार में रही रौनक

Oct 28, 2024 - 20:49
 0  8
दीपावली त्योहार को लेकर साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार में रही रौनक
जालौन (उरई)।धनतेरस के पूर्व साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार में रौनक रही। दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षित करने वाले सामान को सजा के रख लिये है। सोमवार साप्ताहिक बन्दी होने के बाद भी बाजार में सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ भाड़ रही तथा लोगों से भीड़ से बचने के लिए आज खरीदारी की बाजार में भी दुकानदार दीपावली को लेकर विशेष तैयारियां करते हैं। मंगलवार को धनतेरस का त्योहार है। धनतेरस पर बिक्री के लिए इलैक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल्स की दुकानें, बर्तन, सर्राफा, खील बता ए, मिष्ठान, गणेश व लक्ष्मी जी की मूर्तियों और जनरल स्टोर, सजावटी सामान की दुकानें सामान से भर चुकी हैं। इलैक्ट्रिक झालर, फूल, मलाएं, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और पोस्टर आदि की दुकानें भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। दीपावली का पर्व नजदीक ही है। बाजार में सजी दुकानों को देखकर ग्राहक भी आकर्षित हो रहे हैं। बाजार में ग्राहकों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनने लगी है। बाजार में भीड़ को देखकर दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस और उसके बाद बिक्री बढ़ेगी। वह धनतेरस पर ऑर्डर बुक कर रहे हैं। इलैक्ट्रिक आइटम विक्रेता उस्मान, अनुराग पटेल कहते हैं कि दीपावली के पर्व पर लोग टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि बड़े सामान की खरीददारी करते हैं। दुकान पर भरपूर स्टॉक भी है। उम्मीद है कि धनतेरस और उसके बाद बिक्री में इजाफा होगा। बाजार में लाइटों के विक्रेता पंकज पोरवाल कहते हैं कि आइटम बुक हो रहे हैं। इस बार बाजार में काफी रौनक नजर आ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow