जालौन। विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग में डीएम की अध्यक्षता में गांव की समस्याओं के समाधान के लिए जनचौपाल का आयोजन किया गया। साथ ही ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में आयोजित जनचौपाल में डीएम ने कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास योजना आदि के पात्र लाभार्थियो को मिल रहे लाभ का सत्यापन भी किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री अधिक से अधिक कराई जाए। ग्रामीणों ने नमामि गंगे योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों को ठीक न किए जाने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने संबंधित को क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल ठीक कराने और पेयजल की समस्या न होने के निर्देश दिए। कहा कि गांव में जो गरीब व्यक्ति हैं उनकी सूची को पंचायत भवन के बोर्ड पर चस्पा करें और उनको सभी योजनाओ का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने गांव में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल का मैदान बनाए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि समाधान जनचौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन तक सीधे पहुंचाना और उनका त्वरित समाधान करना है। अधिकारी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निदान करें। जिन पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनसे जल्द से जल्द आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं। जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस मौके पर परियोजना निदेशक अखलेश तिवारी, एसडीएम विनय कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।