चक रोड को जेसीबी से तोड़कर किसानों ने मिलाया खेत में

Jan 19, 2025 - 23:01
 0  5
चक रोड को जेसीबी से तोड़कर किसानों ने मिलाया खेत में
जालौन। चकरोड को जेसीबी से तोड़कर किसानों ने अपने खेतों में मिला लिया है। अब किसानों को निकलने में दिक्कत हो रही है। किसान तीन महीने से शिकायत कर रहे हैं। इसकंे बाद भी सुनवाई न होने पर किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र केग्राम कैंथ के किसान गुड्डी देवी, रामवती, शिवम, अमर सिंह, गंगावती, रंजीत, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार आदि ने बताया कि उनके खेत मौजा कैंथ परगना जालौन में स्थित हैं। चकबंदी प्रक्रिया के दौरान चकरोड छोड़ा गया था। जिससे अब तक किसान अपने खेत तक पहुंच रहे थे। लेकिन कुछ माह पूर्व आसपास के किसानों ने चकरोड को जेसीबी से तुड़वाकर अपने खेतों में मिला लिया है। अब आगे के किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यदि कोई किसान निकलता है तो उसके साथ झगड़ा करने लगते हैं। इस बाबत वह तीन माह से शिकायती पत्र तहसील स्तर पर दे रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस में शिकायतें कर चुके हैं। आदेश के बाद भी अभी तक चकरोड को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जा सका है। पीड़ित किसानों ने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने और चकरोड को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow