सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस मशीन लगवाने की समाजसेवी ने उठाई मांग

Jan 18, 2025 - 23:24
 0  6
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस मशीन लगवाने की समाजसेवी ने उठाई मांग
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग समाजसेवियों द्वारा की जा रही थी। समाजसेवी की मांग पर सीएमओ ने समाजसेवी को अवगत कराया है कि उनकी मांग को शासन तक भेजा गया है। स्वीकृत होने पर जालौन व कोंच सीएचसी में डायलिसिस यूनिट की स्थापना कराई जाएगी। कुठौदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर, विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल, अकरम सिद्दीकी, अफजाल अहमद, प्रतीकांत चंसौलिया, महेंद्र शिवहरे आदि ने मांग करते हुए बताया था कि नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 500 से लेकर 800 तक मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। ग्रामीण अंचल में माधौगढ़, बंगरा, रामपुरा कुठौद, रेढ़र, नावली, शंकरपुर आदि दूर-दराज गांव के लोग भी इलाज कराने के लिए प्रतिदिन सीएचसी आते हैं। सीएचसी में डायलिसिस की सुविधा न होने से मरीजों को परेशान होना पड़ता है। क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज हैं जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है। उन्हें डायलिसिस के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसमें उनका हजारों रुपये आने जाने में ही खर्च हो जाता है। ऐसे में डायलिसिस कराने में ही परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है। यदि सीएचसी में डायलिसिस की सुविधा शुरू करा दी जाती है तो मरीजों को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा। उनकी इस मांग पर सीएमओ ने समाजसेवी को लिखित रूप से अवगत कराया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन व कोंच में डायलिसिस मशीन की स्थापना के लिए जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार को अवगत कराया गया है। साथ ही इस आशय का पत्र महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं को भी भेजा गया है। स्वीकृति के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन व कोंच में डायलिसिस यूनिट की स्थापना करा दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow