पत्रकार के मातृशोक पर संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा

Jan 19, 2025 - 23:02
 0  6
पत्रकार के मातृशोक पर संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा
। फोटो 04: श्रृद्धांजलि सभा में मौजूद लोग। जालौन। पत्रकार को मातृशोक होने पर नगर के द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में श्रृद्धांजलि संपन्न हुई। जिसमें दिवंगत को याद कर उनकी आत्मशांति और दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। नगर के व्यापारी अतुल खन्ना व वरिष्ठ पत्रकार आलोक खन्ना की माता मालती खन्ना पत्नी स्व. जीवन सहाय खन्ना का निधन बीती 16 जनवरी को हो गया था। उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए नगर के द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में श्रृद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिसमें उपस्थितजनों ने उनके जीवन को याद किया। साथ ही मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प भेंटकर श्रृद्धांजलि दी। अंत में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मशांति और दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर वाचस्पति मिश्रा, कैलाश पाटकर, पुनीत मित्तल, शालिगराम पांडेय, गिरीश गुप्ता, प्रदुम्न दीक्षित, अधिवक्ता विनय दीक्षित, विपुल दीक्षित, गुड्डन प्रजापति, संतोष, द्विवेदी, राहुल यादव,अवध किशोर त्रिवेदी, शशिकांत त्रिवेदी, महेश महाराज भिटारा, राजीव माहेश्वरी, वसीम हक, महेश चौधरी, विवेक मिश्रा, पवन अग्रवाल, पवन कुमार धूसर, सुशील बाजपेई आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow