एल यू सी सी चिट फंड कंपनी पर लोंगो ने रुपये लेकर भागने का लगाया आरोप

Feb 5, 2025 - 08:21
 0  4
एल यू सी सी चिट फंड कंपनी पर लोंगो ने रुपये लेकर भागने का लगाया आरोप
जालौन। निवेश पर रकम दोगुना करने का लालच देने वाली एलयूसीसी चिटफंड कंपनी पर लोगों ने फिर रुपये लेकर भागने का आरोप लगाया है। स्थानीय कार्यालय में ताला लटकने के कारण निवेशक महीनों से परेशान हैं। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कंपनी में जमा धन वापस दिलाने की मांग की है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के पदाधिकारियों में संगठन के तहसील अध्यक्ष ब्रजकिशोर, अशोक, लज्जाराम, हरदयाल शाक्यवार, राजेश कुमार सिंह, रामबरन, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, अभिषेक सोनी, पुनीत, गिरीन्द्र, अरविन्द, विवेक, मोहित, गौरव, प्रमोद, योगेशचंद्र आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि कि एलयूसीसी कंपनी में उन्होंने अपनी रकम जमा की थी। लेकिन अब कंपनी के स्थानीय कार्यालय में महीनों से ताला लटका हुआ है। जिसके चलते निवेशक परेशान हैं और एजेंटों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने जमाकर्ताओं के हित में पीड़ितों को उनकी निवेश की गई रकम को वापस दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow