महिला की गंदे नाले में गिर जाने के कारण हुई मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम............

Dec 22, 2024 - 17:37
 0  16
महिला की गंदे नाले में गिर जाने के कारण हुई मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम............
कुठौंद (जालौन) l उक्त घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊमरी कुठौंद मार्ग पर मकटौरा बंबा के पास सड़क पर जाम लगा दिया व गंदा नाला का पुल बनवाने की मांग की l सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुठौंद कृष्णपाल सिंह , उपनिरीक्षक हीरासिंह,उपनिरीक्षक खेमचन्द्र दल-वल के साथ मौके पर आ गए व जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात ना बनते देख सड़क पर लाठी फटकार कर जाम लगाए ग्रामीणों को तितर-बितर कर भागने को मजबूर कर दिया।इस बीच ग्रामीणों व पुलिस के बीच नूराकुश्ती का नजारा देखने को मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने रात्रि में हुई घटना स्थल विलौहां तिराहे पर पर जाम लगाने का प्रयास किया। कुठौंद थाना पुलिस व थाना प्रभारी रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,उपनिरीक्षक अनुज पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर , उपनिरीक्षक भरत सिंह ऊमरी चौकी प्रभारी ने एकत्रित भीड़ को संयम बरतने व उचित प्लेटफार्म पर जाकर अपनी मांग रखने की सलाह दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow