राकेश कुमार
रामपुरा। ,जालौन। जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ पंचनद संगम तट पर 19 जून को योग शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह एवं आयुर्वेद चिकित्सालय कोंच के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि संपूर्ण विश्व में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है । भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि भारत की विलुप्त होती जा रही प्राचीन योग परंपरा को पुनर्जीवित करने का भागीरथी प्रयास किया जाएगा जिससे आम जनमानस व देश वासियों को निरोग एवं स्वस्थ रखा जा सकता है परिणाम स्वरूप समाज में आर्थिक समृद्धि तथा सामाजिक समरसता मजबूत होगी । योग शिविरों के आयोजन कराने हेतु जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमें अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है , इस परिपेक्ष में 19 जून बुधवार को जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ पंचनद संगम पर प्रातः 5:30 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहते हुए स्वयं योग करेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को भी योग शिविर में शामिल कर भारत की प्राचीन पद्धति योग से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। आयुष चिकित्सालय गधेला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अम्बर शाहू ने बताया कि 19 जून को पंचनद संगम पर होने वाला योग शिविर अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसमें जिला स्तरीय अधिकारी एवं अनेक चिकित्सा अधिकारी योग की विधि एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी देंगे उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, खंड विकास अधिकारी रामपुरा, थाना अध्यक्ष रामपुरा, ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर , डा. रश्मि वशिष्ठ सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।