उरई ! जालौन ! रूरा में 19वा प्रजापति कन्या समूहिक विवाह महायज्ञ का हुआ आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति वरिष्ट अतिथि माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी रहे वही इस कन्या सामूहिक विवाह महायज्ञ में 24 जोड़ो का हुआ समूहिक विवाह में मांगलिक कार्यक्रम वही राज्यमंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति ने कहा की बच्चियों को भी शिक्षा के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें हर काम में आगे आने के लिए अपने-अपने माता-पिता उन्हें पूर्ण सहयोग करें जिससे कि बच्चियों को भी आगे आने की जरूरत है घर में ही उनको माता-पिता ना बैठा है उन्हें शिक्षा दे जिससे कि वह सभी वर्ग में आगे आए जिससे कि सर्व समाज में उनकी एक अलग पहचान बनाई जाए इसी को लेकर उन्होंने कहा है कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा जिसमें लोग अपनी बच्चियों की शादी गरीब वर्ग के लोग नहीं कर पाते थे वह कार्यक्रम आज सामूहिक रूप में किया गया जिससे कि समाज के लोग कोई भी अपने आप को छोटा बड़ा ना समझे जहां भी आवश्यकता पड़े वहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ले और फिजूल के खर्चे से बचें वही इस कार्यक्रम का आयोजक आनन्द भगत जी रूरा बालों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ में किया इसमें समाज की सैकड़ो कार्यकर्ता एवं हजारों की भीड़ मौजूद रही वही सभी को खाने पीने की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से बनाई गई और कन्याओं के लिए दहेज आदि की व्यवस्था भी की गई थी इस मौके पर मौजूद रही माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी राजपाल प्रजापति कालपी अनिल प्रजापति पत्रकार राहुल राय प्रजापति दयाराम प्रजापति अशोक कुमार मूल चरण सिंह आदि समाज के लोग मौजूद रहें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष राजेश प्रजापति द्वारा वही कार्यक्रम का संचालन किया उमेश कुमार प्रजापति ने।