राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
उरई(जालौन)।45-लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत से समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा को आखिरी चरण तक भारी मतों से बढ़त बनाये रहे। और अन्तिम चरण की मतगणना में सपा इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने 529444 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा को 54212 मतों से हरा कर पांच दशक के गण को ढहा कर जीत हांसिल की। वहीं भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा को 475232 मत पाकर हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं बसपा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम ने 100105 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। अन्य तीन निर्दलीय प्रत्याशियों में नागेश कुमार को 3205 मत, प्रेमलता वर्मा को 3176 मत, वृजमोहन को 4666 मत पाकर चुनाव का मजा लिया। वहीं नोटा में भी 11138 मत पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना परिणाम आने के बाद भी काफी इंतजार कराने के बाद जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने चुनाव परिणाम आने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा प्रत्याशी के मतदाताओं ने अपने प्रत्याशी को वोट न देकर सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी को एक तरफा वोट जाने से
भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा की हार हुई है। पत्रकारों द्वारा पूंछे गए संभाल पर भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक जुटता के साथ चुनाव लड़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोई भी भितरघात जैसी बात को सिरे से नकार दिया।
वहीं सपा इण्डिया गठबंधन नारायण दास अहिरवार ने पत्रकारों से कहा कि यह जीत लोकतंत्र एवं जनपद की जनता की जीत है। सपा मुखिया एवं इण्डिया गठबंधन की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही, बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, किसानों के साथ अत्याचार के खिलाफ देश की जनता ने भाजपा को हार का मुंह दिखाया।