*जिला प्रशासन के आश्वासन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी का आज छठवें दिन धरना हुआ समाप्त*

Jun 5, 2024 - 21:08
 0  11
*जिला प्रशासन के आश्वासन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा पत्नी का आज छठवें दिन धरना हुआ समाप्त*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)।आज छठवें दिन संघर्ष की बड़ी जीत हुई सरस्वती जी के आवास के सामने से पिलर पर निर्माण नहीं किया जाएगा अनशन स्थल पर पहुंचकर अभियंता ठेकेदार के द्वारा पिलर समतल कर वहां पर कोई निर्माण नहीं किया जाएगा पिलर के पीछे से निर्माण कर होगा भविष्य में कोई भी बैरिकेडिंग या रास्ते को अवरुद्ध और किसी प्रकार का निर्माण कार्य सरस्वती जी के आवास के सामने याआम रास्ते में नहीं किया जाएगा नहीं किया जाएगा रास्ता विद्वत जैसे का तैसा रहेगा यह समझौता बेमियादी धरना स्थल पर पहुंचकर किया गया अपितु बकाया मुद्दे यथावत प्रशासन से संघर्ष में रहेंगे फिलहाल जो मेन मसला था उसको प्रशासन ने सुलझा लिया लेकिन जो असम्मान किया गया या गाली गलौज किया गया उसकी लड़ाई जारी रहेगी और प्रशासन से लिखा पड़ी कर इसकी शिकायत कर दी गई है जिसको अभी भी वापस नहीं लिया गया अभियंता द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामपाल मौर्य की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती देवी के आज छठवें दिन के धरने पर उनको रस पिलवा कर धरना समाप्त कराया गया धरना समाप्ति पर सीपीआईएमएल जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा मजदूर नेता कामरेड हरिशंकरकामरेड इंकलाबी नौजवान सभा अध्यक्ष मुकेश मौर्य रमेश प्रदीप ठेकेदार आदरणीय अनूप कुमार मिश्रा अभियंता भी मौजूद रहे पिछले दौर में बेमियादी धरने में प्रमुख रूप से कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड रमेश कामरेड हरिशंकर कामरेड संतराम कामरेड संतोष इंकलाब नौजवान सभा मुकेश चंद्र मौर्य ने बराबर सहयोग किया और धरने में लगातार रहने और सहयोग करने पर सभी का श्रीमती सरस्वती देवी जी ने आभार व्यक्त किया और साथ में जनपद जालौन की पत्रकारों की न झुकने वाली ऐतिहासिक कलम ने जनपद जालौन के इतिहास को अमर कर दिया पत्रकारों का सहे दिल से मैं शुक्रगुजार हूं उन्होंने जो साथ दिया वह संघर्ष का साथ है जो हमेशा याद रहेगा साथ में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों ने आकर पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया और और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।उनको भी धन्यवाद धरना समाप्त होने पर जनपद जालौन की जनता को धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow