पिता ने मुहल्ले में रहने वाले एक युवक पर, अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत कराई थाने में दर्ज...........

May 6, 2024 - 12:44
 0  303
पिता ने मुहल्ले में रहने वाले एक युवक पर, अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत कराई थाने में दर्ज...........
रामपुरा (जालौन ) नगर के संकटमोचन मुहल्ले के रहने वाले युवक ने मुहल्ले की ही एक युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत थाने पर दर्ज कराई। शुक्रवार को संकटमोचन निवासी एक युवक ने थाने पर आकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीते 25 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। जिस समय पुत्री घर से लापता हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। सभी लोग कृषि कार्य मे व्यस्त थे। पिता द्वारा अपने आसपास व रिश्तेदारों में पुत्री की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को उनके मोबाइल पर कुछ फोटो आयी। तब जाकर पता चला कि मुहल्ले के ही गौरव उर्फ लक्खा पुत्र रणवीर बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया तथा शादी कर ली। नाबालिग पुत्री के पिता ने सारे सबूतों के साथ उक्त युवक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है। जिस पर थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow