अभिभावकअपने अपने बच्चों को नियमित स्कूल आवश्यक भेजें। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव

Jan 31, 2024 - 16:35
 0  25
अभिभावकअपने अपने बच्चों  को नियमित  स्कूल आवश्यक भेजें।   ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव
राकेश कुमार रामपुरा। जालौन। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने में अभिवावकों की अहम भूमिका होती है अतएव सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा है की शिक्षा वह ज्ञान है जिससे हजारों लोगों का भला भी हो सकता है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें व नियमित टाइम पर स्कूल भेजें उक्त बात बुधवार को प्राथमिक विद्यालय टीहर में आयोजित पी टी एम की बैठक में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने कही।आज प्राथमिक विद्यालय में आयोजित पीटीएम बैठक में मौजूद बच्चो व अभिवावकों को प्रेरित करते हुए प्रधान ने बताया कि उक्त तरह की बैठकों से बच्चों एवम उनके माता पिता के बीच सीधा आमने सामने संवाद होता है जिसमे गुरुजन अपनी बात कहते हुए अभिवावकों को भीअपनी बात कहने के किये स्वतंत्र होते है।वही हेडमास्टर दीपक चौहान ने बताया कि उक्त बैठक के विशेष बिंदु है किबच्चो केनामांकन,उपस्थित एवम उनका क्लास में ठहराव नितांत जरूरी है।बताया कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिवावकों के खाते में सीधे 1200 रुपये भेज दिए गए हैं जिनसे बच्चो को ड्रेस जूते आदि खरीदना होता।इसके अलावा निपुण भारत,आउट ऑफ स्कूल,आदि सहित सभी बिन्दुओ पर गहन चर्चा की गई।तदुपरांत प्रधान श्री गौरव द्वारा बच्चो को पेंसिल देकर उनका हौंसला बढ़ाया।इस मौके परअध्यापक,दीपक चौहान, सोनवीर,तथा अभिवावक राजकुमार,बबली, राजकुमारी, रूबी देवी,रामसिंह, आरती,सुषमा,निशा ,सुनील कुमार, आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar