वोटिंग करवा कर लौट रहे होमगार्ड जवान की हालत बिगड़ी ईलाज के दौरान मौतमृत्यु की खबर सुन गाव मे पसरा सन्नाटा घर मे छाया मातम! पत्नी बच्चो का रो रो कर हुआ बुरा हाल

Jun 3, 2024 - 21:52
 0  10
वोटिंग करवा कर लौट रहे होमगार्ड जवान की हालत बिगड़ी ईलाज के दौरान मौतमृत्यु की खबर सुन गाव मे पसरा सन्नाटा घर मे छाया मातम! पत्नी बच्चो का रो रो कर हुआ बुरा हाल
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत गोहन जालौन। थाना क्षेत्र के ग्राम जमरेही सानी निवासी होमगार्ड जवान अंतिम चरण के चुनाव करवा कर अपने गृह जनपद वापस आ रहा था तभी रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। और इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जमरेही सानी निवासी जितेंद्र कुमार उम्र 52 वर्ष जोकि रामपुरा कम्पनी के होमगार्ड जवान थे। मृतक होमगार्ड जवान की तारीख 22 मई को घर चुनाव करवाने के लिए रवानगी हुई थी। पहले छठवे चरण का चुनाव प्रयागराज में करवाया । इसके बाद वही से सातवें चरण की वोटिंग करवाने के लिए। गोरखपुर चले गये ।अन्तिम चरण की वोटिंग करवा कर मृतक होमगार्ड जवान घर चुनाव लिए लौट रहा था ।तभी रास्ते में औरैया आते आते अचानक जवान की हालत बिगड़ गई ।साथ मे आ रहे जवानों ने आनन फानन में मृतक जवान को औरैया अस्पताल में भर्ती करवाया ।वहा से डाक्टरों ने हालत गम्भीर देख ।होमगार्ड जवान को मेडिकल कालेज सैफई के लिए रिफर कर दिया ।सैफई मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर गांव मे सन्नाटा पसर गया।सभी शोक मे डूब गये।जवान की पत्नी और बच्चो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घर परिवार मे मातम छा गया । परिवारीजनो का भी रो रो कर हाल बुरा है। होमगार्ड जवान के 4 बच्चे है।बेटा नितिन उम्र 20 वर्ष,और अनुज उम्र16 वर्ष, बेटी रानी उम्र18 वर्ष,और राधा उम्र 13 वर्ष, पत्नी राजकुमारी उम्र 50 वर्ष, मृतक जवान के एक बच्चे की शादी नही हुई है । मृतक होमगार्ड जवान का पोस्टमार्डम करवाकर शव गांव घर जमरेही सानी लाया गया । और अन्तिम संस्कार किया गया ।होमगार्ड जिला कमान्डेट राजेश कुमार,एडीसी कमल सचान,बीईओ बृजेश कुमार,व धर्मेन्द्र अवस्थी,थानाध्यक्ष गोहन दिव्य प्रकाश तिवारी,थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिह चौहान,पीसी होमगार्ड गोपी कुशवाहा,आदि होमगार्ड जवानों और पुलिस फोर्स के जवानों के द्वारा सलामी देकर सा सम्मान जवान को अन्तिम बिदाई दी गई ।इस मौके पर ग्राम प्रधान अनूप कुठौलिया समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar