*सपा गठबंधन प्रत्याशी भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रत्याशी से करीब पचास हजार वोटों से आगे चल रहे,मतगणना जारी है.....*

Jun 4, 2024 - 21:07
 0  22
*सपा गठबंधन प्रत्याशी भाजपा केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रत्याशी से करीब पचास हजार वोटों से आगे चल रहे,मतगणना जारी है.....*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गावंडे केशोराव की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा की देखरेख में 45 -जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट की मतगणना का शुभारंभ हुआ। लोकसभा की मतगणना में पहले राउंड से लेकर लगातार सभी राउंड में बढ़त हांसिल करने वाले समाजवादी इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा से करीब पचास हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बताया गया है कि उपरोक्त लोकसभा में मतगणना 38 राउंड में होनी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिल मतगणना हेतु रखीं गई हैं। अभी 14 राउंड शेष हैं। वोटों की गिनती शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी सपा गठबंधन प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे। आगे भाजपा प्रत्याशी के जीत के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहें हैं। क्योंकि सपा गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को मतगणना के 24 वें राउंड तक 388597 वोट मिले थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा को 24 वें राउंड तक 343645 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम को 77866 मत पाकर संतोष करना पड़ा। शेष राउंडों की गिनती जारी थी। मतगणना के 38 राउंड में से 28 वें राउंड तक सपा गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को 452435 वोट लेकर भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा को 406255 वोट मिले, से सपा गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार आगे चल रहे थे।32 वें राउंड में सपा गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को 494419 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा को 447074 वोट मिलने के बाद भी 47345 वोटों से हार रहें हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow