सिपाही को छुट्टी ना मिलने पर उसका परिवार हुआ तहस ,नहस

Apr 21, 2024 - 19:10
 0  369
सिपाही को छुट्टी ना मिलने पर उसका परिवार हुआ तहस ,नहस
पत्नी के साथ नवजात शिशु की हुई मौत स्नेहलता रामपुरा। जालौन। मामला थाना रामपुरा मैं तैनात कांस्टेबल निर्मल विकास का है कांस्टेबल की पत्नी गर्व से थी प्रसव का टाइम भी नजदीक ही था कांस्टेबल निर्मल विकास ने थाना प्रभारी रामपुरा अर्जुन सिंह पत्नी का प्रसव होने से पहले कई बार छुट्टी देने की गुहार लगाइ लेकिन थाना रामपुरा प्रभारी ने छुट्टी देने से मना कर दिया और मृदुल स्वभाव के साथ तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ इ रज राजा के ऊपर बात डालकर छुट्टी देने से मना कर दिया हेड कांस्टेबल बदनसीबी इस प्रकार निकाली आखिरी वक्त में वह अपनी पत्नी से भी बात नहीं कर सका जब कांस्टेबल की पत्नी की मौत की खबर थाना रामपुरा थाना प्रभारी को पता चली तो थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी खबर देने के बाद थाना प्रभारी अर्जुन सिंह कांस्टेबल को अपने साथ कांस्टेबल के ग्राहक जनपद मैनपुरी के लिए निकले वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी इस हादसे को देखते हुए पुलिसकर्मियों को छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया है कि पुलिसकर्मी की ना आपत्तिजनक अवस्था में अवकाश तत्काल दें आज की यह घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी है थाना प्रभारी रामपुरा के खिलाफ विभाज्य जांच शुरू कर दी है कार्यवाही किसी भी समय हो सकती है गंभीरता पूर्वक निर्णय लेने वाले जालौन जनपद के मृदुल स्वभाव पुलिस अधीक्षक डॉ ई रज राजा द्वारा थाना रामपुरा प्रभारी पर क्या कार्रवाई होती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar