!! बड़े ही ताम झाम से करेंगे 28 को नामांकन......!!

Apr 17, 2024 - 12:15
 0  16
!! बड़े ही ताम झाम से करेंगे 28 को नामांकन......!!
'राकेश कुमार', उरई l जालौन। केन्द्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा 28 अप्रैल को पूरे ताम झाम से संसदीय चुनाव के लिए अपना पर्चा भरेंगे | इस दौरान पहले उनका जुलूस टाउन हाल मैदान में एकत्र होगा | उम्मीद है कि स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य टाउनहाल की सभा में पहुँच कर प्रस्थान के पूर्व सभा को संबोधित करेंगे | भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई इसे अपने पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में ले रही है जिसके मद्दे नजर पार्टी के सारे जन प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूल चन्द्र निरंजन व सभी पार्टी ब्लाक प्रमुख ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी जुलूस को एतिहासिक बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं | 26 अप्रैल से इस संसदीय क्षेत्र में नामांकन शुरू होने जा रहे हैं | भाजपा ने नामांकन की तिथियाँ प्रदेश स्तर से निधारित की हैं | संभव है कि इसके पहले उम्मीदवार अपने पंडित जी के द्वारा बताये जाने वाले मुहूर्त के अनुसार व्यक्तिगत तौर पर एक दो नामांकन सेट दाखिल करने पहुंचें |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow