25 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से इलाके में फैली सनसनी ।।

Mar 2, 2024 - 07:10
 0  100
25 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से इलाके में फैली सनसनी ।।
नीतेश कुमार संवाददाता, कोंच,जालौन । थाना कैलिया के ग्राम फुलैला निवासी 25 वर्षीय एक युवक की खून से लथपथ लाश मौजे के एक खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक और सर्विलांस टीमों ने भी मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं। मृतक के सिर में चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्किल के थाना कैलिया के गांव फुलैला निवासी 25 वर्षीय विवाहित युवक आदित्य उर्फ सोलंकी अहिरवार पुत्र मुन्नीलाल अपने सगे ताऊ तुलसीराम के ग्राम भुआ थाना एट स्थित घर पर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। गुरुवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फुलैला आया था जहां रह रही मां रामकली को उसे किसी डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जाना था। परिजनों ने बताया कि शाम करीब चार बजे आदित्य के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह बाइक लेकर घर से चला गया। लगभग दो घंटे बाद जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने कुछ देर में आने की बात कही। जब काफी देर के बाद भी आदित्य वापस घर नहीं लौटा तो फिर से उसके मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन इस बार फोन स्विच ऑफ था। परिजनों ने बताया कि अनहोनी की आशंका के चलते पूरी रात आदित्य की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जब उसकी खोजबीन चल रही थी तो समीपवर्ती देवगांव मौजे में श्यामा गुप्ता के खेत के बाहर चकरोड पर आदित्य की बाइक यूपी 92 डब्ल्यू 3590 खड़ी हुई नजर आई। खेत में खड़ी सरसों की फसल के बीच में जाकर जब देखा तो वहां पर आदित्य का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसके सिर के पीछे के हिस्से में चोट के निशान थे और खून लगा हुआ था, गले में भी दबाने जैसे निशान देखे गए। शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी असीम चौधरी व सीओ उमेश कुमार पांडे तथा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेंसिक और सर्विलांस टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। मौके से मृतक आदित्य का मोबाइल फोन गायब मिला। एएसपी ने परिजनों व ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मृतक आदित्य अपने पिता का अकेला पुत्र था जबकि उसकी 5 बहनें हैं। ताऊ के कोई पुत्र नहीं था जिससे वह उनके साथ ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह कर खेती में ताऊ को सहारा देता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow