शराब पीकर दोस्तों में हुआ विवाद, फिर चली गोली एक की मौत..........

Mar 15, 2024 - 21:03
 0  33
शराब पीकर दोस्तों में हुआ विवाद, फिर चली गोली एक की मौत..........
उरई l जालौन l कोतवाली उरई क्षेत्र के राठ रोड का मामला शराब पार्टी में दिनदहाड़े गोलीकांड से हड़कंप दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर कि हत्या शराब पीने के दौरान दोस्तो के बीच हुआ था विवाद तमंचे से युवक के सर में मारी गोली गोली मारकर हमलावर हुए मौके से फरार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड का मामला शराब पार्टी में दिनदहाड़े गोलीकांड से हड़कंप शराब की पार्टी के दौरान 4 दोस्तों में हुआ विवाद गोली लगने से 1 की युवक की हुई मौत पुलिस ने मौके से 1 अवैध तमंचा किया बरामद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी उरई कोतवाली क्षेत्र के मोनी मंदिर के पास का मामला कोतवाली उरई क्षेत्र के राठ रोड मौनी मन्दिर के पास एक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने व उपचार के दौरान मृत्यु होने की घटना में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। सन्दिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow