पात्र लाभार्थियों को सुलभ शौचालय की पहली किस्त देकर जल्द कार्य कारये जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Mar 15, 2024 - 20:10
 0  79
पात्र लाभार्थियों को सुलभ शौचालय की पहली किस्त देकर जल्द कार्य कारये जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे
नीतेशकुमार संवाददाता राकेश कुमार उरई.जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में लक्षित व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के सापेक्ष 96 प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसी प्रकार ऐसे व्यक्तिगत शौचालय जिनका रैट्रौफिटिंग कराये जाने हेतु अब तक सर्वे के अनुसार 305 चिन्हित किया गया है, जिनका वित्त आयोग अन्तर्गत रैट्रोफिटिंग का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को प्रथम तथा द्वितीय किस्त निर्गत कराते हुए रैट्रोफिटिंग हेतु चिन्हित व्यक्तिगत शौचालयों की मरम्मत इत्यादि का कार्य सुनिश्चित किया जाये। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों/ग्रामों के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रस्तुत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त दोनों वित्तीय वर्षों में चयनित ग्रामों में कराये जा रहे अनुमन्य कार्यों की गुणवत्ता का सत्यापन जनपद स्तरीय पृथक-पृथक टीमों का गठन कर निर्मित इकाईयों की गुणवत्ता का सत्यापन कराकर ग्रामों ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के घटकीय उद्देश्य को पूर्ण किया जाये। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अवशेष चयनित ग्राम पंचायतों/ग्रामों की शासन स्तर से अनुमन्य कार्यों एवं निर्धारित धनराशि के अनुसार त्रुटिरहित कार्ययोजनाओं तैयार कराई जाये, तदोपरान्त संकलित कार्ययोजनाओं को शासन स्तर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की तीन ग्राम पंचायतों में गोबर धन योजनान्तर्गत इकाईया निर्मित की गयी है इसी प्रकार दो ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट युनिट की स्थापना की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त समस्त इकाईयों का सत्यापन कार्य पूर्ण कराते हुए नियमित रूप से संचालित कराकर जनोपयोगी बनाया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खकसीस, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि-कोंच, समिति में नामित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow