डीएम द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Nov 16, 2024 - 20:24
Nov 17, 2024 - 08:31
 0  11
डीएम द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा में एजेंसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई और कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी मैसर्स जी वी पी आर लिमिटेड तथा मैसर्स बी जी सी सी लिमिटेड के द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समयांतर्गत पूर्ण किए जाने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी व जिला राज पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एजेंसियों द्वारा जिन गांव में नियमित शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है, उन ग्रामों का हर घर जला सर्टिफ़िकेशन की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराए । एजेंसियों को जिन ग्रामों में पाइप लाइन बिछाए जाने हेतु तोड़ी गई सड़कों की पुनर्स्थापना का कार्य बचा है, उसे युद्ध स्तर पर मैनपावर एवं मशीनरी लगाकर अगले 10 दिन में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।जलापूर्ति वाले ग्रामों में कर्मियों की तैनाती केआर पानी आपूर्ति कि सत्यापन भी कराये । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ एडीएम नमामि गंगे संजय कुमार, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अंचल गुप्ता, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow