गोहन पुलिस को मुखबर की सूचना पर सफलता 17 टावर पर चोरी करने वाले चोरों का भंडाफोड़

Jan 17, 2024 - 20:48
 0  18
गोहन पुलिस को मुखबर की सूचना पर सफलता 17 टावर पर चोरी करने वाले चोरों का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश! माधौगढ़- गोहन पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है। चेकिंग के दौरान पांच चोरों को 17 टावर बैट्रियों के साथ में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए पांचों चोरों के ख़िलाफ़ गोहन,रामपुरा और उरई कोतवाली में मुक़द्दमा पंजीकृत हैं। सुबह पौने पांच बजे गोहन पुलिस ईंटों चौकी पुलिस के साथ ग्राम अजीतापुर के मदरसा मोड़ पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान,तलाशी और क्षेत्र गस्त कर रही थी,तभी एक बोलेरो जिस पर हूटर के साथ प्रेस भी लिखा हुआ था। संदिग्ध अवस्था मे निकलती दिखाई दी। रोकने पर उसमें 17 टॉवर की चोरी की गई बैट्री रखी हुई थीं। इस पर पुलिस ने उसमें बैठे हुए आशीष तिवारी पुत्र आजाद हिंद तिवारी निवासी कुरेपुरा थाना गोहन,अमिताभ गौतम पुत्र आशाराम निवासी आल थाना कुठौंद, पुष्पेंद्र पुत्र गजराज सिंह निवासी आल थाना कुठौंद,उमेश यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दौनापुर थाना कुठौंद व सुरेंद्र अहिरवार पुत्र रामबाबू निवासी मदारीपुर थाना कुठौंद को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने अलग- अलग टॉवर से बैट्री चोरी करने की बात कबूली है। पांचो चोरों का आपराधिक इतिहास है,जिनमें आशीष,अमिताभ,पुष्पेंद्र और उमेश के ख़िलाफ़ गोहन और रामपुरा थाना में मामले दर्ज हैं तो सुरेंद्र के ख़िलाफ़ गोहन,रामपुरा और उरई कोतवाली में मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी देते हुए सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी ने बताया कि सभी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी,चौकी प्रभारी ईंटों प्रवीण मिश्रा,एसआई लक्ष्मी प्रसाद सिंह,कॉन्स अरविंद कुमार,रवि कुमार,मोहित अत्रि,आदित्य कुमार और संतोष दुबे रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow