जमीनी विवाद में अधेड़ की लाठियों से पीटकर हत्या ,पुत्र घायल

Mar 14, 2024 - 06:54
 0  68
जमीनी विवाद में अधेड़ की लाठियों से पीटकर हत्या ,पुत्र घायल
स्नेहलता राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत सिरसा कलार जालौन थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम जखा में पारिवारिक जमीनी विवाद इतना बढ गया कि दोनों ओर से लाठियां व डंडे चलने लगे जिसमे एक व्यक्ति परशुराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई और हालत गंभीर होने के कारण चतुर सिंह को मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रिफर कर दिया गया है घटना की जानकारी होते ही सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह और सीओ जालौन राम सिंह यादव ग्राम जखा पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की इस संबंध में सीओ जालौन ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है आपको बता दे ग्राम जखा निवासी गुलाब सिंह के तीन लड़के परशुराम सिंह उम्र 53 वर्ष , भोले सिंह 49 वर्ष और राम करन जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है और प्रत्येक के हिस्से में तीन- तीन भीघा जमीन है और तीन बीघा जमीन गुलाब सिंह की पत्नी के पास है जिसे परशुराम सिंह प्रति वर्ष 10 हजार रुपये बीघा के हिसाब से जोतता था मंगलवार शाम को गाँव के राज बाहदुर सिंह चौहान ने तेरह हजार प्रति बीघा के हिसाब से जोतने को कहा इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी कि राज बाहदुर सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह ने अपने घर वालो को बुला लिया और लाठी डंडों से पिता पुट को घायल कर दिया गया पुलिस ने घायलों को उरई मेडिकल कॉलेज भेजा जहां पर दपरशुराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही पर पुत्र चतुर सिंह की हालत नाजुक होने के कारण झांसी रिफर कर दिया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow