उत्तर प्रदेश (जालौन), जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर जल" योजना के निर्माण - अधीन कार्यो के लिए जिला-अधिकारी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक ली !!

Jan 8, 2024 - 15:33
 0  64
उत्तर प्रदेश (जालौन), जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर जल" योजना के निर्माण - अधीन कार्यो के लिए जिला-अधिकारी ने वर्चुअल समीक्षा बैठक ली !!
उत्तर प्रदेश (जालौन)-- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन "हर घर जल "परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन प्रगति की वर्चुअल समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान साला ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति धीमी होने पर कॉन्ट्रेक्टिंग एजेंसी मेसर्स जी.वी.पी.आर के डी.जी एम. राकेश रेड्डी को सभी ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु कमिश्निंग टीम बढ़ाए जाने के साथ ही मैन पावर एवं मशीनरी बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया।रायपुर, मधेपुरा एवम कोटा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत धीमी प्रगति पर एजेंसी मेसर्स बी जी सी सी लिमिटेड के एम डी को फटकार लगाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने तथा मैन पावर और मशीनरी बढ़ाकर सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन विछाने हेतु तोड़ी गई सड़को की मरम्मत का कार्य अगले एक माह में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जल निगम एवं टी पी आई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यों की गुणवत्तापरक एवम मानक के अनुसार पूर्ण कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे - विशाल यादव, अधिशाषी अभियनता जल निगम -अंचल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow