एआरटीओ ने ट्रैक्टर चालकों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

Dec 12, 2024 - 22:36
 0  15
एआरटीओ ने ट्रैक्टर चालकों को ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
जालौन। एआरटीओ विनय कुमार व सुरेश कुमार ने मंडी में आने वालों ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट के साथ रेडियम पट्टी लगवाई। साथ ही ट्रैक्टर चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी समझाया। सड़क पर ट्रैक्टरों से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। खासकर रात के समय में ट्रैक्टर में लाइट न होने या ठिलिया में रेडियम पट्टी न होने से अक्सर रात के अंधेरे में पीछे से आने वाले वाहनों को ट्रैक्टर दिखता नहीं है। जब तक सामने आने पर ट्रैक्टर और ठिलिया का पता चलता है तो दुर्घटना हो जाती है। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टरों से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंडी में अभियान चलाया गया। इस समय मंडी में धान, ज्वार, बाजरा आदि की काफी आवक हो रही है। किसान अपने ट्रैक्टरों से ठिलिया पर फसल लादकर गल्ला मंडी आ रहे हैं। गुरूवार की सुबह एआरटीओ विनय कुमार व सुरेश कुमार के साथ एसडीएम विनय मौर्य व मंडी सचिव ने मंडी में आने वाले ट्रैक्टरों की नंबर प्लेट लगवाई और साथ ही ट्रैक्टर व ठिलिया में रेडियम पट्टी लगवाई। ताकि रात के समय सड़क पर चलते समय समय रहते पीछे से आ रहे वाहन चालकों को ठिलिया दिख। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया और रात के समय ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा करने से मना किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow